Header Ads

ड्राई स्किन के लिए 3 घरेलू उपाय। Home Remedies For Dry Skin In Hindi

नमस्ते दोस्तो क्या आपकी भी स्किन ड्राई है। क्या आप अपनी ड्राई स्किन से परेशान है। अपने शरीर की सुंदरता हमारी स्किन होती है। जो स्किन आकर्षक नहीं होगी तो फिर हमारी सुंदरता किसी कामकी नहीं है। इसी लिए आज हम आपके लिए ड्राई स्किन के लिए 3 घरेलू उपाय लेकर आए है। ये उपाय करने से जो आप काले हो तो भी आपकी स्किन वाइट हो जायेगी। ये घरेलू उपाय करने से आपकी ड्राई स्किन भी निखर जाएगी।

ड्राई स्किन के लिए 3 घरेलू उपाय। Home Remedies For Dry Skin In Hindi

आजकल सभी को ड्राई स्किन की समस्या होती है। छोटे बच्चे हो या फिर बड़े लोग हो सभी को ड्राई स्किन की समस्या होती है। सभी लोग अपनी ड्राई स्किन से परेशान होते है। और ये परेशानी से लोग यहा वहा अपनी ड्राई स्किन के लिए उपाय ढूंढते रहते है। जैसे की


ड्राई स्किन के लिए घरेलू फेस पैक
चमकदार त्वचा के उपाय
ड्राई स्किन पर क्या लगाना चाहिए
ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम
रूखी त्वचा के लिए साबुन
Dry Skin ke liye Face Pack
Dry Skin ke liye gharelu nuskhe in Hindi


ड्राई स्किन एक ऐसी समस्या है कि ये किसीको पसंद नहीं होती है। ड्राई स्किन होने से हमारी पुरी स्किन में खुजली होती है। और हमारी स्किन में से सफेद पपडी निकलने लगती है। और जहा पे स्किन ड्राई हुई होती है वहा पे तो जलन भी होती है। तो चलो फिर ये सब समस्या मिटाने के लिए ड्राई स्किन के लिए 3 घरेलू उपाय देखते है।


ड्राई स्किन होने के कारण। Home Remedies For Dry Skin In Hindi


ड्राई स्किन होने के बोहत सारे कारण होते है। ड्राई स्किन के उपाय जानने से पहले हमे ड्राई स्किन होने के कारण जानने होगे। क्युकी जो हम हमारी ड्राई स्किन के कारण जानेंगे तो हमारी ड्राई स्किन को निखारने में बोहत सारी मदद मिलेंगी। चलो तो जानते है ड्राई स्किन होने के कारण।

ड्राई स्किन के लिए 3 घरेलू उपाय। Home Remedies For Dry Skin In Hindi

ड्राई स्किन होने का सबसे ज्यादा दिखने वाला कारण है की मौसम का बदलाव। ड्राई स्किन की समस्या सबसे ज्यादा हमें सर्दियों मे देखने को मिलती है। सर्दियों में ड्राई स्किन होने का कारण है की सर्दियों में हम सारे गर्म चीजो के संपर्क में ज्यादा रहते है। जैसे की गर्म पानी से नहाना। धूप में ज्यादा देर तक रहना। या आग के पास ज्यादा देर तक रहना। इसीलिए हमारी स्किन सर्दियों में ड्राई हो जाती है। इससे बचने के लिए हमे गर्म चीजों से दूर रहना होगा तो हमारी स्किन ड्राई नहीं होगी।


ड्राई स्किन होने का दुसरा कारण है की हम अपनी स्किन पर कोई भी गलत ब्यूटी प्रोडक्ट लगा रहे है। जो हम अपनी स्किन पर कोई गलत ब्यूटी प्रोडक्ट लगा रहे है तो भी हमारी स्किन ड्राई हो सकती है। ये प्रोडक्ट हमारी स्किन को बोहत ज्यादा नुकसान करते है। इसीलिए हमे कोइ गलत ब्यूटी प्रोडक्ट युज नहीं करना चाहिए। जो आप कोइ भी ब्यूटी प्रोडक्ट का युज करना चाहते है तो आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का प्रयोग करें।


ड्राई स्किन होने का तीसरा कारण है की हम नहाते वक्त केमिकल वाले साबुन का प्रयोग करते है। जो हम नहाते वक्त जो कोई केमिकल वाले साबुन का प्रयोग करते है तो भी हमारी स्किन ड्राई होती है। केमिकल वाले साबुन हमारे स्किन पर सीधा असर करते है। इसीलिए हमे केमिकल वाले साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जो आप साबुन का प्रयोग करना चाहते है तो आपको मार्केट में बोहत सारे आयुर्वेदिक साबुन मिलते है उनका आप अपनी स्किन पर प्रयोग कर सकते है।


ड्राई स्किन होने का चौथा कारण है की हम अपना आहार ढंग से नहीं ले रहे है। जो आप अपने आहार में ज्यादा तला हुआ या जंकफुड खा रहे है तो भी आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। जो हम जंकफुड खाएं तो हमारी पाचनशक्ति मंद हो जायेगी और उसका असर हमें सीधा अपनी स्किन पे दिखने को मिलेगा। इसीलिए हमें सब्जी या फ्रूट खाने चाहिए। ये खाने से हमारी ड्राई स्किन एकदम निखर जाएगी।


ड्राई स्किन के लिए 3 घरेलू उपाय। Home Remedies For Dry Skin In Hindi


ड्राई स्किन के लिए हम आपको 3 घरेलू उपाय बताने वाले है। ये उपाय करने से आपकी स्किन एकदम नरम और मुलायम हो जायेगी। लेकिन आपको ये उपाय को सही से करना है और सही तरह से करना है। जो आप सही से करेगे तो आपकी स्किन पे आपको कुछ ही दीन में फरक दिखने लगेगा। चलो तो देखते है ड्राई स्किन के लिए 3 घरेलू उपाय।


1. दूध की मलाई। Cream Of Milk For Dry Skin


ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा और असरकारक उपाय है दूध की मलाई। दूध की मलाई हमारे स्किन पर लगाने से हमारी स्किन एकदम मुलायम बन जाएगी। दूध की मलाई लगाने से आपकी स्किन कुछ ही दीन में मुलायम होने लगेगी। चलो तो देखते है की दूध की मलाई का प्रयोग अपनी स्किन पर कैसे करें।

ड्राई स्किन के लिए 3 घरेलू उपाय। Home Remedies For Dry Skin In Hindi

सबसे पहले दूध की मलाई लेनी है। ये मलाई आपको एक चम्मच तिल का तेल डालना है और दूध की मलाई और तिल के तेल को मिला देना है। अब आप अपने पुरे चहेरे पर और गर्दन पर इसे अच्छी तरह से लगाए। ये लगाने से आपकी त्वचा का रूखा पन दुर हो जायेगा।


2. नारियेल का तेल। Coconut Oil For Dry Skin


ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा उपाय नारियेल का तेल भी माना जाता है। नारियेल का तेल अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखता है। नारियेल के तेल का प्रयोग हम छोटे बच्चो को मालिश करने में करते है। उसी तरह से आप अपनी स्किन पर नारियेल का तेल लगा सकते है। अपने शरीर पे नारियेल का तेल लगाना बोहत फायदेमंद है। चलो तो देखते है नारियेल का तेल अपने शरीर पर कैसे लगाए।

ड्राई स्किन के लिए 3 घरेलू उपाय। Home Remedies For Dry Skin In Hindi

नारियेल का तेल नेचुरल और सबके घर में होता है। इसीलिए इसे सबसे अच्छा घरेलू उपाय माना जाता है। नारियेल के तेल को आप पुरे शरीर पर लगा सकते है। अपने शरीर पर लगाने के बाद कुछ घंटे बाद नहा लिजिए। जो आप नारियेल के तेल को अपने चेहरे पर लगाना चाहते है तो भी लगा सकते है। आप नारियेल के तेल को अपने चेहरे पर पुरी रात भी लगा कर रख सकते है। और आप पुरी रात नारियेल के तेल नहीं लगाना चाहते है तो आप 30 मिनिट तक नारियेल का तेल लगाकर रख सकते है और उसके बाद उसे धो ले। ये उपाय करने से आपका रूखापन दूर हो जायेगा और आपकी स्किन एकदम सॉफ्ट हो जायेगी।


3. ऑलिव ऑयल। Olive Oil For Dry Skin


हमारे त्वचा के लिए तेल सबसे असरकारक और फायदेमंद उपाय माना जाता है। हमने आपको नारियेल के तेल का उपाय बताया उसी तरह एक और फायदेमंद तेल है ऑलिव ऑयल। ऑलिव ऑयल को जैतून के तेल के नाम से भी जाना जाता है। चलो तो देखते है अपने शरीर पर ऑलिव ऑयल का प्रयोग कैसे करें।

ड्राई स्किन के लिए 3 घरेलू उपाय। Home Remedies For Dry Skin In Hindi

ऑलिव ऑयल का प्रयोग अपने शरीर पर करने से पहले आपको ऑलिव ऑयल को थोडा सा गर्म कर लेना है। उसके बाद आपको ठंडे दूध में ऑलिव ऑयल की थोड़ी सी बूंदे डालकर रुई से अपनी ड्राई हुई स्किन पर लगाना है। ऑलिव ऑयल को आप सीधा भी अपनी स्किन पर लगा सकते है।

हमने आपको इस आर्टिकल में जो उपाय बताये है ये उपाय करने से आपकी ड्राई स्किन निखर जाएगी। और ड्राई स्किन से मुक्त हो जायेगे। एसे ही और नये आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो कमेन्ट करें।

★★ धन्यवाद ★★

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.